सोमवार, 19 दिसंबर 2022
मनोहरपुर अभाविप ने मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में यूजी एवं पीजी के सभी संकाय की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति को दिया ज्ञापन
मनोहरपुरः आखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मनोहरपुर नगर इकाई के द्वारा सोमवार को डिग्री कॉलेज के सत्र उद्घाटन समारोह में उपस्थित कोल्हान के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा से मुलाक़ात की एवं विद्यार्थियों ने उनको एक ज्ञापन पत्र सौंपा.वहीं कॉलेज के विधार्थियों का कहना है कि मनोहरपुर मे बहुत लंबे समय के बाद महाविद्यालय को अपना भवन प्राप्त हुआ है.चूंकि मनोहरपुर मे यूजी एवं पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है.जिसके कारण विद्यार्थीयों को चक्रधरपुर एवं चाईबासा जाना पड़ता है.जोकी मनोहरपुर से 60-100 km की दूरी पर स्थित है.इस लिए विधार्थियों को काफी कठिनाइयों का समना करना पडता है.हम सभी विधार्थियों का कहना है कि डिग्री कालेज मनोहरपुर मे ही अगले सत्र से यूजी व पीजी की पढाई प्रांरभ की जाए ताकि आदिवासी बहुल क्षेत्र के विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य सफल हो सके.इस मौके पर उपस्थित जिला संयोजक हिमांशु नायक,चाईबासा नगर संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ,सुमित लोहर,बन्धना तिरकी, लक्ष्मण बड़ाईक आदी छात्र उपस्थित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें