शनिवार, 17 दिसंबर 2022
संबाद क्लब की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
आज दिनांक 17-12-2022 को शाम 6.30 बजे से संबाद क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक क्लब के अध्यक्ष श्री अबेन्दर सामद की अध्यक्षता मेंउरकिया चौक के सामने विशेष विद्यालय प्रांगण में की गई ।जिसमें संबाद क्लब ब्लड डोनर ग्रुप अपने क्षेत्र में नए सदस्यों को ब्लड ग्रुप जाँच कैम्प लगाकर जोड़ने की योजना बनाया गया । संबाद क्लब की वार्षिक पिकनिक प्रोग्राम भी हर साल की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा । साथ ही संगठन को मिलकर मजबूती करते हुए विस्तार किया जाएगा । इस बैठक को अध्यक्ष अबेन्दर सामद ,सचिव नंदकिशोर महतो,मुंडा विषकिशन महतो,संतोष महतो,डॉ उमेश चंद्र महतो ने संबोधन किया ।इस बैठक में अध्यक्ष अबेन्दर सामद,सचिव नंदकिशोर महतो,जराइ हेम्ब्रम,संतोष महतो,शिवनाथ महतो,मुंडा विषकिशन महतो,मुंडा देव चरण महतो,डॉ उमेश चंद्र महतो,डॉ अशोक कुमार महतो,संजय सामद,एवं संबाद क्लब के सदस्य गण. उपस्थित हुए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें