बुधवार, 21 दिसंबर 2022

कुड़मी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष की मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति

मनोहरपुर-आदिवासी कूड़मी समाज के पूर्व ज़िला अध्यक्ष नकुलचंद्र महतो का निधन,शोक की लहर.  ============================ मनोहरपुरः आदिवासी कूड़मी समाज के पूर्व ज़िला अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष रहे 68 वर्षीय नकुलचंद्र महतो का वीती मंगलवार देर रात राउरकेला स्थित इस्पात जेनरल अस्पताल में हो गया.वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें.उनके निधन से कूड़मी समाज में शोक की लहर है.दिवंगत श्री महतो एक समाजसेवी के साथ साथ सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से कूड़मी समाज के लोग काफ़ी आहत है.लोगों ने समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती बताया.उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत स्थित बड़पोष गांव में आज बुधवार को पूर्वाह्न सुबह समय 11 बजे किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें