बुधवार, 21 जून 2023

EIT कंप्यूटर सेंटर मनोहरपुर इंद्रानगर में हुआ DLSA का विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आज दिनांक 20/6/2023 दिन मंगलवार को eit computer center मनोहरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पक्षिमी सिंहभूम की ओर से  एक विधिक जागरुकता शिविर का अयोजन में डा  अशोक कुमार महतो ने भ्रम हत्य, गिरफ्तारी व्यक्ति का  अधिकार,डायन प्रथा प्रतिषेध ,मनरेगा, बाल श्राम, महिला कोट, को विस्तार रूप से दिया गया
सेंटर फॉर केटीलेजिग चेंज के गोवर्धन ठाकुर ने किशोर किशोरी का   मौखिक हिंसा, बाल विवाह, पालयन, मानव तस्करी, युवा मंत्री केन्द्र महावरी, यौन शोषण, पोस्को ऐक्ट, के बारे मे विस्तार से छात्र छात्राओं को जानकारी दिया गया   राष्ट्रीय भष्ट्राचार नियंत्रण एवं कल्याण संगठन के अनिल कुमार महतो  ने काहा कि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय में अपने कार्य को करने में आपसे अनवश्यक शुल्क लेने पर आप कहा शिकायत दर्जी करा सकते हैं।  इसके जानकारी दिया जिसमें eit computer सेंटर   मनोहरपुर( इन्दिरा नगर) संस्था के डायरेक्टर  सहदेव प्रसाद गुप्ता  शिक्षक  प्रिया नाग स्वति नाग छात्र छात्राओं  हेमा कुमारी ज्योति मुखी प्रियंका महतो मोहित कुमार एवं 80-90 छात्र छात्राओं  को जानकारी दिया गया

रविवार, 9 अप्रैल 2023

आनंदपुर प्रखंड के मथुरापोस गांव में हुआ आदिवासी कुड़मी समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम

आज दिनांक 09/04/2023 दिन रविवार कोआदिवासी कुडमी समाज  आनंदपुर प्रखंड, प०सिंहभूम की मिलन समारोह सह नेगाचारी जुडअहि  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।जिसका जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण महतो जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो  के हाथों  कुड़मी झंडा फहरा का एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो,सचिव  राज बिहारी महतो, जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो, मनोहरपुर प्रखंड युवा उपाध्यक्ष आनंदी महतो आदि ने अपना  अपना भाषण प्रस्तुत किया ,। जिला युवा कमिटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो , प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश महतो तीनों के द्वारा नेगाचारी , कुड़मी संस्कृति,12 मासे 13 परब,सामाजिक कानून व्यवस्था के विषय पर जानकारी प्रदान की गई । वंदना गीत एवं गीत झूमर रंजित महतो टीम द्वारा किया गया । ग्राम पूजा गांव के महतो गोपाल महतो द्वारा किया गया ।  अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में समाज के सम्मानित सदस्यगण एवं विभिन्न गांवों के महिला ,पुरुष,वृद्ध हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

किशोर समाज सेवा समिति उरकिया की ओर से सफाई अभियान चलाया गया ।

आज दिनांक 21-012023 को किशोर समाज सेवा समिति उरकिया के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी के प्रोग्राम हेतु युद्ध स्तर में तैयारी में जुट गई है। 26 जनवरी के खेल- कूद प्रोग्राम विगत वर्ष कोरोना के जलते नहीं हो पाई थी । अब 2023 के 26 जनवरी प्रोग्राम की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इसके तहत आज सुबह विशेष सफाई अभियान समिति द्वारा चलाई गई ।ये अभियान लगातार 25 जनवरी तक चलेगी । इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गाँव के सभी युवा एवं कमिटी के सदस्य अपने अपने दायित्व को निभाने की प्रयासरत हैं। आज के सफाई अभियान के नेतृत्व किशोर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण महतो एवं पूर्व बीइईओ मेघनाथ महतो ,नवीन पूर्ती,बंशीधर महतो,एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

मनोहरपुर :-बरिष्ट कांग्रेसी नेता भोला चौधरी का निधन पार्टी में शोक की लहत

अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा के सचिव राज यादव को पित्र शोक.मनोहरपुरः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला चौधरी नहीं रहे,82 वर्ष की उम्र में आज शनिवार शाम मनोहरपुर ,बीस खोली स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली.उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गया.विदित हो कि कांग्रेसी नेता भोला चौधरी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें.उनके निधन से मनोहरपुर के कांग्रेसीयों में शोक ब्याप्त है.कांग्रेसी नेता श्री चौधरी एक समाजसेवी के साथ साथ सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से समाज एवं कांग्रेस पार्टी के लोग काफ़ी आहत है.कांग्रेसीयों ने कहा कि पार्टी एवं समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती हुई है.उनका अंतिम संस्कार कल यानी रविवार सुबह 10 बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट में किया जाएगा.इसकी जानकारी उनके पुत्र राज यादव ने दी.

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

कुड़मी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष की मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति

मनोहरपुर-आदिवासी कूड़मी समाज के पूर्व ज़िला अध्यक्ष नकुलचंद्र महतो का निधन,शोक की लहर.  ============================ मनोहरपुरः आदिवासी कूड़मी समाज के पूर्व ज़िला अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष रहे 68 वर्षीय नकुलचंद्र महतो का वीती मंगलवार देर रात राउरकेला स्थित इस्पात जेनरल अस्पताल में हो गया.वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें.उनके निधन से कूड़मी समाज में शोक की लहर है.दिवंगत श्री महतो एक समाजसेवी के साथ साथ सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से कूड़मी समाज के लोग काफ़ी आहत है.लोगों ने समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती बताया.उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत स्थित बड़पोष गांव में आज बुधवार को पूर्वाह्न सुबह समय 11 बजे किया जाएगा.

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

मनोहरपुर अभाविप ने मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में यूजी एवं पीजी के सभी संकाय की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति को दिया ज्ञापन

मनोहरपुरः आखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मनोहरपुर नगर इकाई के द्वारा सोमवार को डिग्री कॉलेज के सत्र उद्घाटन समारोह में उपस्थित कोल्हान के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा से मुलाक़ात की एवं विद्यार्थियों ने उनको एक ज्ञापन पत्र सौंपा.वहीं कॉलेज के विधार्थियों का कहना है कि मनोहरपुर मे बहुत लंबे समय के बाद महाविद्यालय को अपना भवन प्राप्त हुआ है.चूंकि मनोहरपुर मे यूजी एवं पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है.जिसके कारण विद्यार्थीयों को चक्रधरपुर एवं चाईबासा जाना पड़ता है.जोकी मनोहरपुर से 60-100 km की दूरी पर स्थित है.इस लिए विधार्थियों को काफी कठिनाइयों का समना करना पडता है.हम सभी विधार्थियों का कहना है कि डिग्री कालेज मनोहरपुर मे ही अगले सत्र से यूजी व पीजी की पढाई प्रांरभ की जाए ताकि आदिवासी बहुल क्षेत्र के विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य सफल हो सके.इस मौके पर उपस्थित जिला संयोजक हिमांशु नायक,चाईबासा नगर संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ,सुमित लोहर,बन्धना तिरकी, लक्ष्मण बड़ाईक आदी छात्र उपस्थित

मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का हुआ उद्धघाटन

मनोहरपुरः सारंडा के खूबसूरत वादियों में गोपीपुर स्थित भव्य डिग्री कॉलेज नए भवन में प्रथम सत्र का शुभारंभ सोमवार को किया गया.बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति गंगाधर पंडा ने दीपप्रज्वलित एवं फ़ीता काटकर किया.साथ ही कुलपति प्रो.श्री पंडा के हाँथो कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों समेत कॉलेज के पूर्व छात्रो का गोपीपुर डिग्री कॉलेज प्रबंधन की ओर से फूलमाला व अंगवस्र प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया.वहीं कॉलेज की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया.वहीं कोल्हान यूनिवर्सिटी की और से छात्रों के विच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को कुलपति एवं उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों के हाँथो पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.कुलपति श्री पंडा ने डिग्री कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की मनोहरपुर में डिग्री कॉलेज वर्ष 2017 में शुरुआत मनोहरपुर के ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में हुई थी.शुरुआत के दिनों में इस कॉलेज में सिर्फ़ दर्जन भर छात्रों ने आर्स विषय के लिये प्रवेश लिया था.
और प्राचार्य एवं एक सहायक के बदौलत पठन पाठन शुरू की गई थी.वहीं आज गोपीपुर डिग्री कॉलेज में लगभग एक हज़ार छात्र लाभान्वित हैं.झारखंड सरकार के पहल पर करोड़ों की लागत से बना यह भव्य डिग्री कॉलेज की यह इमारत झारखंड व ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र में विद्यमान है एवं शोभा बढ़ा रहा है.नए भवन के निर्माण से सरंडा समेत दूरस्थ क्षेत्र के छात्र भी लाभान्वित होंगे.उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में फिल्हाल आर्स विषय एवं पब्लिक प्रशासनिक सेवा की भी पढ़ाई हो रही है.इसी सत्र से साइंस विषय के साथ साथ भोकेसनल से संबधित विषयों की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी.
कॉलेज में आधुनिक तकनीकी से उच्च शिक्षा एवं पढ़ाई के लिए हर सुविधा प्रदान करने के लिए वे काफ़ी गंभीर है.कहा कि मुख्य मंत्री अपनी ओर से वितीय स्वीकृति एवं कॉलेज में रिक्त पदों की नियुक्ति हेतू स्वीकृति प्रदान की है.उन्होंने खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए आउटडोर गेम को छोड़कर इंडोर गेम को कॉलेज परिसर में डेबलप करने का आश्वासन दिया है.चूंकि आउटडोर गेम के लिए मैदान कॉलेज के पास नहीं है.मनोहरपुर के गोपीपुर डिग्री कॉलेज का नवनिर्मित विशाल भवन के अलावा कोल्हान युनिवर्सिटी के अंर्तगत तीन महाविद्यालय की स्वीकृति मिली है,जिसमें बहरागोडा,चाकुलिया एवं पोटका में कॉलेज भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा.वहीं कॉलेज के छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कोल्हान यूनिवर्सिटी के सचिव
प्रो.जयंत शेखर,डीएसडब्लू डा.एस सी दास,सीसीडीसी प्रो.मनोज कुमार महापात्र,एफओ पी के पानी ने छात्रो को शिक्षा के साथ साथ अपने क्षेत्र,प्रदेश व राष्ट्र की विकास में अहम् भूमिका निभाने के लिए योगदान देने को कहा.इस मौके पर ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,कोल्हान यूनिवर्सिटी के वर्षर गीता सोय,गोपीपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.राजकिशोर सिंह,संत अगस्तीन कॉलेज के प्राचार्य नेहरूलाल महतो,जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.विकास कुमार,ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय की प्राचार्या संध्या सुरीन,प्रो.राजा सुरीन, चैतन्य दास गोस्वामी,संवेदक बसंत हरलालका आदी शिक्षक शिक्षिकाओं समेत कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्रायें उस्थित थे.