मनोहरपुरः सारंडा के खूबसूरत वादियों में गोपीपुर स्थित भव्य डिग्री कॉलेज नए भवन में प्रथम सत्र का शुभारंभ सोमवार को किया गया.बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति गंगाधर पंडा ने दीपप्रज्वलित एवं फ़ीता काटकर किया.साथ ही कुलपति प्रो.श्री पंडा के हाँथो कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों समेत कॉलेज के पूर्व छात्रो का गोपीपुर डिग्री कॉलेज प्रबंधन की ओर से फूलमाला व अंगवस्र प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया.वहीं कॉलेज की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया.वहीं कोल्हान यूनिवर्सिटी की और से छात्रों के विच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को कुलपति एवं उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों के हाँथो पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.कुलपति श्री पंडा ने डिग्री कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की मनोहरपुर में डिग्री कॉलेज वर्ष 2017 में शुरुआत मनोहरपुर के ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में हुई थी.शुरुआत के दिनों में इस कॉलेज में सिर्फ़ दर्जन भर छात्रों ने आर्स विषय के लिये प्रवेश लिया था.
और प्राचार्य एवं एक सहायक के बदौलत पठन पाठन शुरू की गई थी.वहीं आज गोपीपुर डिग्री कॉलेज में लगभग एक हज़ार छात्र लाभान्वित हैं.झारखंड सरकार के पहल पर करोड़ों की लागत से बना यह भव्य डिग्री कॉलेज की यह इमारत झारखंड व ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र में विद्यमान है एवं शोभा बढ़ा रहा है.नए भवन के निर्माण से सरंडा समेत दूरस्थ क्षेत्र के छात्र भी लाभान्वित होंगे.उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में फिल्हाल आर्स विषय एवं पब्लिक प्रशासनिक सेवा की भी पढ़ाई हो रही है.इसी सत्र से साइंस विषय के साथ साथ भोकेसनल से संबधित विषयों की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी.
कॉलेज में आधुनिक तकनीकी से उच्च शिक्षा एवं पढ़ाई के लिए हर सुविधा प्रदान करने के लिए वे काफ़ी गंभीर है.कहा कि मुख्य मंत्री अपनी ओर से वितीय स्वीकृति एवं कॉलेज में रिक्त पदों की नियुक्ति हेतू स्वीकृति प्रदान की है.उन्होंने खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए आउटडोर गेम को छोड़कर इंडोर गेम को कॉलेज परिसर में डेबलप करने का आश्वासन दिया है.चूंकि आउटडोर गेम के लिए मैदान कॉलेज के पास नहीं है.मनोहरपुर के गोपीपुर डिग्री कॉलेज का नवनिर्मित विशाल भवन के अलावा कोल्हान युनिवर्सिटी के अंर्तगत तीन महाविद्यालय की स्वीकृति मिली है,जिसमें बहरागोडा,चाकुलिया एवं पोटका में कॉलेज भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा.वहीं कॉलेज के छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कोल्हान यूनिवर्सिटी के सचिव
प्रो.जयंत शेखर,डीएसडब्लू डा.एस सी दास,सीसीडीसी प्रो.मनोज कुमार महापात्र,एफओ पी के पानी ने छात्रो को शिक्षा के साथ साथ अपने क्षेत्र,प्रदेश व राष्ट्र की विकास में अहम् भूमिका निभाने के लिए योगदान देने को कहा.इस मौके पर ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,कोल्हान यूनिवर्सिटी के वर्षर गीता सोय,गोपीपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.राजकिशोर सिंह,संत अगस्तीन कॉलेज के प्राचार्य नेहरूलाल महतो,जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.विकास कुमार,ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय की प्राचार्या संध्या सुरीन,प्रो.राजा सुरीन, चैतन्य दास गोस्वामी,संवेदक बसंत हरलालका आदी शिक्षक शिक्षिकाओं समेत कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्रायें उस्थित थे.