रविवार, 9 अप्रैल 2023

आनंदपुर प्रखंड के मथुरापोस गांव में हुआ आदिवासी कुड़मी समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम

आज दिनांक 09/04/2023 दिन रविवार कोआदिवासी कुडमी समाज  आनंदपुर प्रखंड, प०सिंहभूम की मिलन समारोह सह नेगाचारी जुडअहि  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।जिसका जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण महतो जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो  के हाथों  कुड़मी झंडा फहरा का एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो,सचिव  राज बिहारी महतो, जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो, मनोहरपुर प्रखंड युवा उपाध्यक्ष आनंदी महतो आदि ने अपना  अपना भाषण प्रस्तुत किया ,। जिला युवा कमिटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो , प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश महतो तीनों के द्वारा नेगाचारी , कुड़मी संस्कृति,12 मासे 13 परब,सामाजिक कानून व्यवस्था के विषय पर जानकारी प्रदान की गई । वंदना गीत एवं गीत झूमर रंजित महतो टीम द्वारा किया गया । ग्राम पूजा गांव के महतो गोपाल महतो द्वारा किया गया ।  अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में समाज के सम्मानित सदस्यगण एवं विभिन्न गांवों के महिला ,पुरुष,वृद्ध हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें