आज दिनांक 29/10/2025 को मनोहरपुर प्रखण्ड अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के दीघा गांव में आईइडी बम ब्लास्ट में मृत बच्ची के घर जिला विधिक सेवा प्राधिकार प० सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर मनोहरपुर PLV टीम के सदस्य दीघा पहुंची । घर एवं परिवार की जानकारी एकीकृत की गई । मृतिका को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया जिससे दफनाने के चलते निम्न जानकारी एकीकृत की गई ।
मसीदास हेरेंज 50 वर्ष पुरुष
पद्मिनी हेरेंज 45 वर्ष स्त्री
बिल्कन हेरेंज 17 वर्ष पुत्र मजदूरी
स्तुति हेरेंज 15 वर्ष पुत्री 8 क्लास
आलोनी हेरेंज 13 वर्ष पुत्री 6th
श्रिया हेरेंज 9 वर्ष पुत्री (मृतक)
एलिशाभा हेरेंज 75 वर्ष मां
आवास की स्थिति अति दयनीय है।
राशन कार्ड मैं श्रिया का नाम नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें