बुधवार, 21 जून 2023

EIT कंप्यूटर सेंटर मनोहरपुर इंद्रानगर में हुआ DLSA का विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आज दिनांक 20/6/2023 दिन मंगलवार को eit computer center मनोहरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पक्षिमी सिंहभूम की ओर से  एक विधिक जागरुकता शिविर का अयोजन में डा  अशोक कुमार महतो ने भ्रम हत्य, गिरफ्तारी व्यक्ति का  अधिकार,डायन प्रथा प्रतिषेध ,मनरेगा, बाल श्राम, महिला कोट, को विस्तार रूप से दिया गया
सेंटर फॉर केटीलेजिग चेंज के गोवर्धन ठाकुर ने किशोर किशोरी का   मौखिक हिंसा, बाल विवाह, पालयन, मानव तस्करी, युवा मंत्री केन्द्र महावरी, यौन शोषण, पोस्को ऐक्ट, के बारे मे विस्तार से छात्र छात्राओं को जानकारी दिया गया   राष्ट्रीय भष्ट्राचार नियंत्रण एवं कल्याण संगठन के अनिल कुमार महतो  ने काहा कि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय में अपने कार्य को करने में आपसे अनवश्यक शुल्क लेने पर आप कहा शिकायत दर्जी करा सकते हैं।  इसके जानकारी दिया जिसमें eit computer सेंटर   मनोहरपुर( इन्दिरा नगर) संस्था के डायरेक्टर  सहदेव प्रसाद गुप्ता  शिक्षक  प्रिया नाग स्वति नाग छात्र छात्राओं  हेमा कुमारी ज्योति मुखी प्रियंका महतो मोहित कुमार एवं 80-90 छात्र छात्राओं  को जानकारी दिया गया

रविवार, 9 अप्रैल 2023

आनंदपुर प्रखंड के मथुरापोस गांव में हुआ आदिवासी कुड़मी समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम

आज दिनांक 09/04/2023 दिन रविवार कोआदिवासी कुडमी समाज  आनंदपुर प्रखंड, प०सिंहभूम की मिलन समारोह सह नेगाचारी जुडअहि  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।जिसका जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण महतो जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो  के हाथों  कुड़मी झंडा फहरा का एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो,सचिव  राज बिहारी महतो, जिला उपाध्यक्ष कदम बिहारी महतो, मनोहरपुर प्रखंड युवा उपाध्यक्ष आनंदी महतो आदि ने अपना  अपना भाषण प्रस्तुत किया ,। जिला युवा कमिटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो , प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश महतो तीनों के द्वारा नेगाचारी , कुड़मी संस्कृति,12 मासे 13 परब,सामाजिक कानून व्यवस्था के विषय पर जानकारी प्रदान की गई । वंदना गीत एवं गीत झूमर रंजित महतो टीम द्वारा किया गया । ग्राम पूजा गांव के महतो गोपाल महतो द्वारा किया गया ।  अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में समाज के सम्मानित सदस्यगण एवं विभिन्न गांवों के महिला ,पुरुष,वृद्ध हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

किशोर समाज सेवा समिति उरकिया की ओर से सफाई अभियान चलाया गया ।

आज दिनांक 21-012023 को किशोर समाज सेवा समिति उरकिया के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी के प्रोग्राम हेतु युद्ध स्तर में तैयारी में जुट गई है। 26 जनवरी के खेल- कूद प्रोग्राम विगत वर्ष कोरोना के जलते नहीं हो पाई थी । अब 2023 के 26 जनवरी प्रोग्राम की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इसके तहत आज सुबह विशेष सफाई अभियान समिति द्वारा चलाई गई ।ये अभियान लगातार 25 जनवरी तक चलेगी । इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गाँव के सभी युवा एवं कमिटी के सदस्य अपने अपने दायित्व को निभाने की प्रयासरत हैं। आज के सफाई अभियान के नेतृत्व किशोर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण महतो एवं पूर्व बीइईओ मेघनाथ महतो ,नवीन पूर्ती,बंशीधर महतो,एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।