शनिवार, 21 जनवरी 2023
किशोर समाज सेवा समिति उरकिया की ओर से सफाई अभियान चलाया गया ।
आज दिनांक 21-012023 को किशोर समाज सेवा समिति उरकिया के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी के प्रोग्राम हेतु युद्ध स्तर में तैयारी में जुट गई है। 26 जनवरी के खेल- कूद प्रोग्राम विगत वर्ष कोरोना के जलते नहीं हो पाई थी । अब 2023 के 26 जनवरी प्रोग्राम की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इसके तहत आज सुबह विशेष सफाई अभियान समिति द्वारा चलाई गई ।ये अभियान लगातार 25 जनवरी तक चलेगी । इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गाँव के सभी युवा एवं कमिटी के सदस्य अपने अपने दायित्व को निभाने की प्रयासरत हैं। आज के सफाई अभियान के नेतृत्व किशोर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण महतो एवं पूर्व बीइईओ मेघनाथ महतो ,नवीन पूर्ती,बंशीधर महतो,एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)